Watch: वाराणसी में गंगा घाट पर अनुराग भदौरिया ने दिखाया 'भोजपुरिया तेवर', बीजेपी पर ऐसे बोला हमला
UP Election 2022: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने वाराणसी के घाट से 57 सेकेंड का एक वीडियो रिकॉर्ड कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से लेकर छठें चरण के मतदान तक 'यूपी में का बा', 'यूपी में सब बा' और 'यूपी में बाबा' सरीखे गानों से समर्थन और विरोध का दौर जारी है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता और लखनऊ कैंट सीट (Lucknow Cantt seat) से प्रत्याशी अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauria) ने वाराणसी (Varanasi News)में गंगा नदी के घाट पर 57 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. अनुराग भदौरिया ने इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर शेयर किया है.
इस वीडियो में अनुराग भदौरिया ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का जिक्र करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी हर दल से आगे है. अनुराग भदौरिया ने वीडियो में 'भोजपुरिया तेवर' दिखाते हुए इशारों-इशारों में भाजपा के वादों और दावों को लेकर भी टिप्पणी की है.
वीडियो के आखिरी में अनुराग भदौरिया ने 'हर-हर महादेव' का उद्घोष करते हुए कहा- "ये तो है काशी ये ही अविनाशी यहीं कटते हैं कलेश क्योंकि आ रहे हैं अखिलेश"
वाराणसी में ममता, अखिलेश और जयंत ने की रैली
गौरतलब है कि गुरुवार को वाराणसी में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा के नेता अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदस के नेता जयंत चौधरी ने एक रैली को संबोधित की है. इस दौरान नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा और यूक्रेन में फंसे भारतीयों के हालात को लेकर सरकार से सवाल किए.
बता दें यूपी में सात चरणों में वोटिंग हो रही है और 10 मार्च को काउंटिंग कराई जाएगी. 58 सीटों पर 10 फरवरी, 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को 59, 23 फरवरी को 59 सीट, 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान के साथ 292 सीटों पर नेताओं का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. वहीं 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. इसके साथ ही 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Interview: Congress छोड़कर जाने वाले नेताओं की पार्टी में अब नहीं होगी वापसी!