Varanasi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव आखिरी चरण में पहुंच गया है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanat Mandir) में पूजा-अर्चना की. राहुल और प्रियंका, दोनों वाराणसी में कांग्रेस के प्रत्याशियों में रोड शो करेंगे. रोड शो से पहले दोनों मंदिर पहुंचे और ईश्वर का आशीर्वाद लिया.


काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी जनसभा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद था.



इससे पहले प्रियंका गांधी वाराणसी स्थित कबीर चौरा मठ में भी गईं और वहां शीश नवाए थे. प्रियंका गांधी ने चौरा मठ पहुंचने का वीडियो ट्वीट कर लिखा- "धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय,
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय."





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा के नेता भी होंगे वाराणसी में


प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी शाम लगभग 4 बजे के आसपास मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रोड शो करेंगे. लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, बुलानाला, मैदागिन, चौक, विश्वनाथ धाम, बांसफाटक होते हुए गोदौलिया में पीएम मोदी का रोड शो खत्म होगा. प्रधानमंत्री के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या गंगा आरती में भी शामिल होने की संभावना हैं.


वहीं सपा नेता अखिलेश यादव भी वाराणसी में होंगे. अखिलेश का रोड शो रात 8 बजे से 10 बजे तक रथयात्रा चौराहे से शुरू होकर गिरजा घर चौराहा पर जाकर खत्म होगा. 


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा- कांग्रेस छोड़ने वाले नेता लड़ने की जगह दुम दबाकर भागे, पार्टी में फिर लिए जाने के सवाल पर कही यह बात


UP Election: ओम प्रकाश राजभर ने किया पूर्वांचल में इतनी सीटें जीतने का दावा, वाराणसी-गोरखपुर पर कही ये बात