Paper Leak Viral Video: NEET परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के विधायक बेदी राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पेपर लीक से लेकर राज्यों में पैसे लेकर भर्ती कराने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में वो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 40-40 लोगों को नौकरी दिलाई है और उनके तार कई दूसरे राज्यों में भी जुड़े हुए हैं. 


सुभासपा विधायक बेदीराम गाजीपुर की जखनिया सीट से विधायक हैं. वायरल वीडियो में वो नौकरी दिलाने और पेपर लीक को लेकर बात करते दिख रहे हैं. दावा है कि ये वीडियो एक युवक ने बनाया है जो नौकरी की ज्वाइनिंग नहीं हो पाने की वजह से पैसे मांगने पहुंचा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद ओम प्रकाश राजभर और बेदीराम दोनों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. 



सुभासपा विधायक का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में बेदी राम ने कहा कि वो कई राज्यों में भर्तियां कराते हैं. इस दौरान वो यूपी, बिहार, राजस्थान, हैदराबाद और तेलंगाना जैसे राज्यों का नाम लेते दिखाई देते हैं. विधायक महोदय नौकरी लगाने की डील भी कर रहे हैं वो कहते हैं कि वो छोटे-मोटे नहीं बल्कि बड़े-बड़े काम करते हैं. इस बीच वो परीक्षाओं से लेकर नौकरी तक में सारी सेटिंग की बात कहते हैं. वो कहते हैं कि उन्होंने एक बार में 40-40 लोगों को नौकरी दिलवाई है. 


इस बीच पैसों के लेनदेन की बात भी होती है. बेदीराम का ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब पेपर लीक का मामला गर्माया हुआ है. वही पेपर लीक मामले में दो बार जेल जा चुके बिहार के बिजेंद्र गुप्ता ने भी बेदी राम का नाम लिया था और उन्हें पेपर लीक का माफिया बताया था. बेदी राम सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के भी करीबी माने जाते हें.


दरअसल नीट की परीक्षा से लेकर यूपी में भी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर युवाओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को तक रद्द करना पड़ा है. वही विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में पेपर लीक मामले का असर देखने को मिला था, सपा-कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा, जिसका असर भी देखने को मिला और अब सुभापसा विधायक का वीडियो सामने आने के बाद इस पर सियासत और गरमा गई है. 


संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अखिलेश यादव बोले- ये सरकार का भाषण होता है