Varanasi Maha Panchayat on abp Ganga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी का इतिहास हजारों साल पुराना है. हिंदू धर्म में काशी को पवित्र स्थल माना जाता है. दो स्थानीय नदियों वरुणा नदी और असि नदी से वाराणसी (Varanasi) नाम का उद्गम हुआ, लेकिन इसे बनारस और काशी भी कहा जाता है. तो काशी में विकास कार्यों का हाल क्या है. यहां किस तरह की विकास परियोजनाएं चल रही हैं. साथ ही काशी को दिव्य बनाने की क्या योजना है. इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे यूपी-उत्तराखंड के आपके अपने चैनल एबीपी गंगा पर.
एबीपी गंगा पर आज 'वाराणसी महापंचायत' होने जा रही है. 'वाराणसी महापंचायत' में पूर्वांचल के कई दिग्गज जुटेंगे. दोपहर 12 बजे से एबीपी गंगा पर लगातार देखिये 'वाराणसी महापंचायत'.
कौन-कौन दिग्गज होंगे शामिल?
दोपहर 12 बजे- सुदामा तिवारी, विजेंद्र मिश्र दमदार और डॉ प्रशांत सिंह
दोपहर 12.30 बजे- ओपी राजभर और संजय निषाद
दोपहर 1 बजे- रमेश चंद्र मिश्रा, शैलेंद्र यादव, लकी यादव, सुषमा पटेल, जगदीश सोनकर, लीना तिवारी, डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह और दिनेश चौधरी
दोपहर 2 बजे- कौशल राज शर्मा, संजीव सिंह, एमपी सिंह और मनीष कुमार
दोपहर ढाई बजे- सुरेंद्र नारायण सिंह, सौरभ श्रीवास्तव और कैलाश नाथ सोनकर
दोपहर 3 बजे- सतीश गणेश और दीपक अग्रवाल
दोपहर साढ़े 3 बजे- डॉ. संगीता बलवंत, त्रिवेणी राम, विरेंद्र कुमार यादव, सुभाष पासी और सुनीता
दोपहर 4 बजे- साधना सिंह, प्रभु नारायण सिंह यादव, सुशील सिंह और श्रद्धा प्रसाद
दोपहर 4.20 बजे- अनुप्रिया पटेल
शाम 5 बजे- अफजाल अंसारी
शाम साढ़े 5 बजे- अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल और नीलकंठ तिवारी
शाम 6 बजे- सोमा घोष और रितेश पांडे
शाम साढ़े 6 बजे- ललित उपाध्याय, प्रशांत सिंह और दिव्या सिंह
शाम 7 बजे- शालिनी यादव, वीना चौबे और रोशनी कुशल जायसवाल
कहां-कहां देख सकते हैं वाराणसी महा पंचायत?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा पंचायत की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा पंचायत पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
इसके अलावा ABP गंगा वेबसाइट- https://www.abplive.com/states/up-uk
ABP गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv
ABP गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs
गंगा ट्विटर पेज पर भी लाइव देख सकते हैं- https://twitter.com/AbpGanga
गंगा फेसबुक पेज पर भी आप लाइव देख सकते हैं- https://www.facebook.com/abpganga/
ये भी पढ़ें: