Banda News: बांदा (Banda) जिले में माफिया और राजनेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के दो मददगारों द्वारा कराये गये 'अवैध निर्माण' को मंगलवार को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है. उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि माफिया और राजनेता मुख्तार अंसारी की मदद करने वाले बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज निवासी रफीक-उस-समद और बांदा नगर के जिला परिषद चौराहे के निवासी इख्तिखार अहमद के मकानों को नक्शा पास नहीं होने और शर्तों का उल्लंघन करने के चलते बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने बताया कि रफीक-उस-समद माफिया मुख्तार अंसारी को जरूरी चीजें उपलब्ध कराता था जबकि अहमद उसके परिजन को ठहरने की सुविधा देता था. दोनों के घर से लाइसेंसी डबल बैरल गन और मान्य सीमा से ज्यादा कारतूस बरामद हुए हैं. इस बारे में लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिये भी रिपोर्ट भेजी जा रही है.
दोनों के घरों पर चला बुलडोजर
एडीजी प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि रफीक-उस-समद के घर से सात लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. इस संबंध में कार्रवाई के लिये आयकर विभाग से पत्राचार किया जा रहा है. बता दें कि पुलिस इख्तिखार के घर पर भारी फोर्स बस के साथ पहुंची और सभी घर के लोगों को बाहर निकाल कर दुकान और मकान का छज्जा ढहा दिया गया. साथ ही इसी से लगी एक दीवार भी गिराई गई है. वहीं पुलिस ने दोनों के घर से लाइसेंसी डबल बैरल गन और मान्य सीमा से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने ठेकेदार इख्तिखार खान को पूछताछ के लिए उठाया था और फिर मंगलवार सुबह दोनों ठेकेदारों के यहां पर बुलडोजर कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें:-