Noida Cleo County Viral News: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर में एक और महिला का वीडियो सामने आया है जिसमें वह गार्ड को मारती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसाइटी के गार्ड से मामूली कहासुनी के बाद उसने थप्पड़ बरसा दिए. महिला की ये हरकत सीसीटीव में कैद हो गई.


मिली जानकारी के अनुसार यह Cleo County सोसाइटी का मामला है. थाना फेज 3 में इस बाबत मामला दर्ज किया गया है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की ओर से किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली थी. पेशे से प्रोफेसर महिला का पक्ष भी अभी तक सामने नहीं आया है.



Noida News: महिला के घर से उड़ाए लाखों के गहने और एटीएम, फिर कार्ड से निकाले 10 हजार रुपए, तलाश जारी


इससे पहले  नोएडा में ही एक महिला  ई रिक्शा चालक (E-Rickshaw Driver) की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. रिक्शा वाले से महिला कि कार गलती से टच हो गई थी. इस  के बाद महिला ने अपना आपा खो दिया और चालक को बुरी तरह पीटने लगी. महिला ने पहले रिक्शा चालक को रोका उसके बाद उस पर थप्पड़ बरसाने लगी. ई रिक्शा चालक ने जब महिला से शिकायत करते हुए कहा कि उसके रिक्शा का भी नुकसान हुआ तब महिला ने उसकी कमीज पकड़कर उसे घसीटते हुए और मारना शुरू कर दिया. इस महिला ने ई-रिक्शाचालक पर 90 सेकंड में ई रिक्शा चालक पर ताबड़तोड़ 17 थप्पड़ बरसा दिए.


गिरफ्तार हुई महिला
दरअसल महिला जब ई रिक्शा चालक को पीट रही थी तब वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद अब महिला के खिलाफ फेस 2 थाने में मामला पंजीकृत कर लिया गया है और महिला कि गिरफ्तारी हो गई है.


इस मामले में फेस 2 थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि जैसे ही पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया तब ई रिक्शा चालक की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई. इस महिला के खिलाफ मार पीट, गाली गलौज के मामलों में एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया महिला नोएडा कि रहने वाली है.


UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर