Shrikant Tyagi Case: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब कई जगहों से त्यागी समाज द्वारा श्रीकांत त्यागी के समर्थन में विरोध की खबरें सामने आई थीं. जिसके बाद अब श्रीकांत त्यागी से उलझने वाली महिला ने एक वीडियो (Video) जारी किया है. जिसमें उसने कहा है कि इसे त्यागी वर्सेस अग्रवाल न बनाएं. हर बीजेपी (BJP) वाले वाले बुरे नहीं होते हैं.


पीड़ित महिला एना अग्रवाल ने अपने वीडियो, "ये मामले केवल एक सोसाइटी का है. हां, उन्होंने बहुत गलत किया है. लेकिन अगर पहले नोएडा पुलिस ने ये एक्शन लिया होता तो ये बात इतनी नहीं बढती. मेरी सोसाइटी के लोग और गार्ड उनसे नहीं डरे होते तो इतनी बात नहीं फैलती. ये बात मीडिया में चली गई, तब इस चारों ओर फैली."



Shrikant Tyagi Case: कौन है श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला, BJP सांसद महेश शर्मा की वायरल चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा


राजनीतिक मुद्दा न बनाएं
महिला एना अग्रवाल ने कहा, "मैं मीडिया का धन्यवाद करना चाहती हूं. अगर मीडिया ने सच नहीं बोला होता तो बात इतनी नहीं फैलती. उसने मेरे साथ गलत किया था, इसलिए उसे सजा मिल रही है. उसने बहुत लोगों के साथ गलत किया था. इसको राजनीति मुद्दा नहीं बनाया जाए. इस मामले में एक-दूसरे को दोषी न दें."


उन्होंने इस वीडियो में त्यागी को लेकर बोला की किसी का मर्डर करके सॉरी बोलने से चीजे खत्म नहीं होती है. त्यागी ने गलत किया, उसकी उनको सजा मिली है. श्रीकांत त्यागी ने धमकी दी कि मैं तुम्हारा कुछ भी करुंगा, कोई तुम्हारे साथ नहीं खड़ा होगा. पर मेरे साथ पूरी सोसाइटी खड़ी थी. लेकिन हमारी इस लड़ाई को राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए. बीजेपी को इस घटना से जोड़कर देखना गलत है. सभी त्यागी खराब नहीं होते हैं और न ही सभी अग्रवाल बहुत अच्छे होते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Pilibhit News: पीलीभीत में आजादी के जश्न में मर्यादा भूले पुलिसकर्मी, जमकर किया नागिन डांस