सपा और कांग्रेस जीत गए तो लगेगा जजिया कर? CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा
CM Yogi Adityanath ने दावा किया है कि अगर सपा और कांग्रेस जीत गई तो जजिया कर लगाया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया अलायंस में औरंगजेब की आत्मा घुस चुकी है.
![सपा और कांग्रेस जीत गए तो लगेगा जजिया कर? CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा watch video viral Aurangzeb entry in Lok Sabha elections CM Yogi attacks Congress and Samajwadi party सपा और कांग्रेस जीत गए तो लगेगा जजिया कर? CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/95f2bcfe5aa123bd9e27dd7cd53f34811715754623921899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. सीएम ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के अंदर औरंगजेब की आत्म घुस चुकी है. ये जजिया कर लगाएंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन राम विरोधी है.
उन्होंने कहा कि चार चरणों के बाद देश के अंदर मोदी जी की लहर सुनामी बन चुकी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडिया गठबंधन की हवा निकल चुकी है. इनकी नकारात्मक राजनीति को जनता ने खारिज किया है. आश्चर्य होता है कि खरगे जी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए. यूपी में तो वैसे भी कांग्रेस का सफाया है. कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इन लोगों ने बंटवारे की राजनीति की है.
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत का जागरुक मतदाता 2014 में पिंड छुड़ा चुका है, अब कांग्रेस देश में कभी भी सत्ता में नहीं आ सकती है. गुमराह करने वाली राजनीति करती है कांग्रेस. बाबा साहब का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है. सपा ने भी अपमान किया.
सीएम ने दावा किया कि बाबा साहब के नाम पर बना हुआ मेडिकल कॉलेज का नाम इन्होंने हटा दिया था. कांशीराम के नाम पर बने कॉलेज का नाम बदल दिया था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इतिहास भारत को जाति के नाम पर बांटने का रहा है.
कांग्रेस का सिद्धांत है बांटो और राज करो - CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का सिद्धांत है बांटो और राज करो. देश की आस्था के साथ भी ये लोग खिलवाड़ करते हैं. इन्हीं मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान राम और शिव को लड़ाने का प्रयास किया था. इनकी मानसिकता क्षुद्र है. ये नया भारत है.
सीएम ने कहाकि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सम्मान, सुरक्षा और सुशासन के नए माहौल में आया है. जिस विकसित भारत में हर गरीब के जीवन में बिना भेदभाव के परिवर्तन होने वाला है, उससे ये लोग चिढ़े हुए हैं. कभी ये लोग पाकिस्तान की वकालत करते हैं. उन्होंने दावा किया कि संविधान में जितनी छेड़छाड़ कांग्रेस ने किया, उतना किसी ने नहीं किया. देश का जागरुक मतदाता इंडिया गठबंधन को खारिज कर चुका है. आने वाले चरणों में भी जनता खारिज करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)