Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार, 29 जनवरी को रात 1 बजे मची भगदड़ के बाद शाम को राज्य सरकार ने मृतकों और घायलों के बारे में आधिकारिक जानकारी दी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए.
सीएम ने कहा- कल 7 बजे से ही काफी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु जन स्नान भी कर रहे थै और काफी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुजन ब्रह्म मूहर्त का भी इंतजार कर रहे थे, ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा इसी दौरान अखाड़ा मार्ग पर संगम के तट पर हुआ जिसमें 90 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से या सामान्य रुप से घायल हुए, ये हादसा भारी के द्वारा अखाड़ा मार्ग के बैरेकिटिंग्स को तोड़ने और उसके बाद उससे कूद करके जाने के कारण वहां पर हुआ है जिसमे 30 के आसपास लोगों की दुखद मृत्यु हुई है, 36 घायलों को इलाज चल रहा है शेष घायलों को उनके परिजन लेकर चले गए हैं.
यूपी में कांग्रेस सांसद को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने खारिज की याचिका
सीएम ने कहा- घटना दुखद है मर्माहत करने वाला है (इस दौरान सीएम योगी भावक हुए). उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है, हम लोग रात्रि से ही प्रशासन के संपर्क में हैं मेला प्राधिकरण पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ और भी अन्य जितने भी व्यवस्थाएं हो सकती थी उन सबको वहां पर तैनात किया गया है, हादसे के कुछ ही देर बाद राहत कार्य को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर के प्रशासन ने पुलिस ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के स्वयं सेवको ने सभी लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य किया है लेकिन दुर्भाग्या से इस दौरान ये मौतें हुई हैं.
सीएम ने कहा कि स्वभाविक रुप से इन मुद्दो पर पर प्रश्न उठना स्वभाविक भी है उपचार के बाद बहुत सारे लोग अपने परिवार जनों के साथ जा चुके हैं जो बाकि बचे हैं उनका उपचार चल रहा है, उपचार के सारे इंतजाम वहां किये गए हैं...