Watch: यूपी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी के लिए कही ऐसी बात, तालियों से गूंजा हॉल
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रसन्नता व्यक्त की कि Uttar Pradesh International Trade Show में दक्षिण एशिया में प्रभावशाली जीडीपी वाला देश वियतनाम 'भागीदार देश' के रूप में शामिल हुआ है.
UP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने Uttar Pradesh International Trade Show में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. इस दौरान खूब तालियां बजीं. उपराष्ट्रपति ने कहा कि सीएम योगी का कैसे वर्णन किया जाए, देश का सबसे बड़ा राज्य उनके गतिशील शासन में फल-फूल रहा है. सीएम योगी इस राज्य के लिए 'गेम चेंजर' साबित हुए हैं और इससे देश को काफी मदद मिल रही है. मैं उनके 24x7 कार्य करने की विशेष शैली से अभिभूत हूं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के शुभारंभ के अवसर पर कहीं. इससे पहले उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यहां बने विभिन्न हॉल में लगाए गये स्टालों का अवलोकन किया. साथ ही मणिदीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.
'उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई '
उपराष्ट्रपति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आयोजन में आकर बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करने पर ऐसा लगा कि वह दुनिया के सबसे विकसित देश में हैं. उन्होंने कहा, ''यह आयोजन प्रदेश के कारीगरों, शिल्पकारों तथा दुनियाभर के बायर्स को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करता है. इतने विचारशील, दूरदर्शी और व्यावहारिक सोच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं."
'वियतनाम सही जगह पर है, यहां सर्वश्रेष्ठ लोगों से जुड़ने का अवसर मिलेगा'
उपराष्ट्रपति ने इस बात को लेकर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण में दक्षिण एशिया में प्रभावशाली जीडीपी वाला देश वियतनाम 'भागीदार देश' के रूप में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि वियतनाम को इस बात के लिए आश्वस्त होना चाहिए कि वह 'सही जगह' पर है क्योंकि वे यहां 'सर्वश्रेष्ठ लोगों' से जुड़ सकते हैं. हम भारत और यूपी के साथ-साथ वियतनाम की समृद्ध संस्कृति का भी अनुभव यहां प्राप्त कर सकते हैं. दोनों देशों के बीच समानता अद्भुत है. अपने अनूठे स्वाद के लिए प्रसिद्ध वियतनामी व्यंजनों का लुत्फ यूपी और देश भर के आगंतुक यहां उठा सकते हैं. यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए फायदेमंद होंगे. यह पीएम मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व है कि उन्होंने ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद किया है. यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और यहां आने वाला हर कोई अपने साथ खुशी के पल की अनुभूति लेकर जाएगा.
यूपी तेजी से बन रहा 'उद्यम प्रदेश'- उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को इस आयोजन के बारे में जानकारी होनी चाहिए. संसद टीवी के जरिए इसका प्रदर्शन होना चाहिए. प्रदर्शनी के जरिए प्रदेश की तकनीकी, सांस्कृतिक संपदा, एक जिला-एक उत्पाद आदि को दर्शाया जा रहा है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कार्यों के क्रियान्वयन का तालमेल बेजोड़ है. इसमें भ्रष्टाचार और अकुशलता के लिए कोई जगह नहीं है. सीएम योगी के निरंतर प्रयासों से यूपी तेजी से 'उद्यम प्रदेश' बन रहा है.
'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुशासन के लिए फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं'
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत को दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता होने पर गर्व है, लेकिन हम बीच में कहीं खो गए थे, हालांकि अब हमने इसे फिर से गति दी है. इससे अधिक संतोषजनक कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुशासन के लिए फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं. एक दशक आर्थिक स्थिति लड़खड़ा रही थी, लेकिन वर्तमान में 360 डिग्री का बदलाव बेहतरी का संदेश है और यह दुनियाभर के लिए निवेश का पसंदीदा वैश्विक गंतव्य बन चुका है.
'सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार की गतिविधियों से भरा है यूपी'
उपराष्ट्रपति ने कहाकि यूपी सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार की गतिविधियों से भरा हुआ है. दो साल में हमारी अर्थव्यवस्था जर्मनी और जापान से आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. सीएम योगी के प्रयासों से प्रदेश में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे व हाईवे को सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में देखा जा रहा है. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 12 नए औद्योगिक क्षेत्र शुरू हुए हैं, एआई ने अपनी जगह बनाई है. विश्व बैंक और आईएमएफ हमारी प्रशंसा कर रहे हैं. हमारा डिजिटलीकरण और तकनीकी पैठ बहुत बढ़िया है. मेक इन इंडिया के एक दशक ने विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम दिए हैं और यूपी इसमें अग्रणी है.
'यूपी अब देश की बहुत बड़ी ताकत बन गया है'
उपराष्ट्रपति ने कहा कि कानून और व्यवस्था से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाला राज्य है, जहां कानून-व्यवस्था की चुनौतियां, भय का माहौल और विकास की संभावनाएं कम थीं. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व अब यह राज्य विकास की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यह परिवर्तन अकल्पनीय है. एक तरह से यूपी का पूरा कायाकल्प हो गया है. भ्रष्टाचार अब यूपी में अतीत की बात हो गई है. सबसे बड़ा राज्य यूपी अब देश की बहुत बड़ी ताकत बन गया है.
'हर क्षेत्र में योगी इफेक्ट स्पष्ट रूप से दिखाई देता है'
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यूपी 2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचने की आकांक्षा रखता है. यहां बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ध्यान केंद्रित करना इसे शक्तिशाली राज्य बनाता है. इन सबमें योगी इफेक्ट स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. नोएडा ने यूपी के सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत का योगदान दिया है. यह शहर कौशल से भरपूर है. यह राज्य विकास का इंजन है और देश को आगे ले जाने के लिए तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ के विजन से प्रभावित हैं.
Synergy between the PM’s vision coupled with CM Yogi’s execution, which has no accommodation for corruption, no tolerance for inefficiency has transformed Uttar Pradesh into Uttam Pradesh.
— Vice-President of India (@VPIndia) September 25, 2024
Sustained efforts of Yogi ji are leading the way and Uttar Pradesh is fast becoming Udyam… pic.twitter.com/zOezsoQFK9
'यह केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि सभी के लिए अवसरों की टोकरी है'
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि सभी के लिए अवसरों की टोकरी है. यह कार्यक्रम 'आत्मनिर्भर भारत' और 'स्थानीय से वैश्विक' के मंत्र को साकार करने वाला है. उन्होंने कहा कि देश में बहुत बड़ा महायज्ञ हो रहा है, जो 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगा, इसमें हम सभी को भी आहुति देनी होगी.
उद्घाटन समारोह में जीतन राम मांझी, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी', राकेश सचान, स्वतंत्रदेव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, जसवंत सैनी, सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार सहित देश-प्रदेश से आए उद्यमी, हस्तशिल्पी, एग्जीबिटर्स, बायर्स आदि मौजूद रहे.
निवेशकों का चहेता डेस्टिनेशन बन चुका है उत्तर प्रदेश : मांझी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. उन्होंने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने ओडीओपी योजना की सराहना करते हुए कहा कि देश में औद्योगिक वातावरण बनाने में यूपी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. देश के आर्थिक विकास का रास्ता यूपी से जाता है. यहां योगी सरकार द्वारा विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर देने की वजह से उत्तर प्रदेश निवेशकों का चहेता डेस्टिनेशन बन चुका है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से यूपी को एमएसएमई सेक्टर के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर भारत से निर्यात में 45 प्रतिशत का योगदान देता है. उत्तर प्रदेश में देश की 14 प्रतिशत एमएसएमई इकाइयां स्थापित हैं, जिनकी संख्या 96 लाख से अधिक है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है, साथ ही महिला सशक्तिकरण में भी इस सेक्टर का बड़ा योगदान है.
मेरठ में दो दिन पहले बनी सड़क, स्कूल बस का भी भार नहीं झेल पाई, 35 बच्चों की जान खतरे में
70 देशों का होगा प्रतिभाग, 4 लाख फुटफॉल की संभावना
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रक्षा, कृषि, ई-कॉमर्स, आईटी, जीआई, शिक्षा, अवस्थापना, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, डेयरी उद्योग आदि के 25 सौ स्टॉल लगाए गये हैं. एमएसएमई क्षेत्र को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए इस ट्रेड शो का आयोजन लगातार दूसरे साल किया जा रहा है. इस वर्ष यूपीआईटीएस में 70 देशों का प्रतिभाग और 4 लाख फुटफॉल की संभावना है. इसके अतिरिक्त यूपीआईटीएस में खादी के परिधानों का फैशन शो और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा. ट्रेड शो में प्रदेश के निर्यातकों, ओडीओपी और महिला उद्यमियों का प्रतिभाग बड़े स्तर पर हो रहा है. इससे छोटे उद्यमियों को ग्लोबल शोकेस मिलेगा.