Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें 6 युवकों ने शराब के नशे में जमकर हुड़दंग मचाया. शराब में धुत सभी युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि नशे की हालत में युवकों ने हाथ में शराब का ग्लास ले रखा है. साथ ही गले में हथियार डालकर डांस कर रहे थे.
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली वीडियो गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड की है, जहां कानून का मजाक उड़ा रहे युवकों ने सारी हदें पार कर दी. इतना ही नहीं इंदिरापुरम के नीति खंड में भी इन युवकों ने एक वीडियो रील बनाई, जिसमे यह गाड़ी के अंदर बैठकर हथियार लहराकर फायरिंग कर रहे थे और तेज़ आवाज़ में गाने भी बजा रखे थे. मुकदमे के बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि एलिवेटिड रोड पर गाडी खड़ी कर रास्ते में शराब पीते हुए और हथियारों को लहराकर वीडियो बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी, 2 राइफल और 1 जिन्दा कारतूस बरामद की गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से समाज मे भय का माहौल पैदा हो गया है.
हर्ष फायरिंग कर एलिवेटिड रोड पर वीडियो बनाने में प्रयुक्त गार्ड संतोष ठाकुर और अरुण चौहान एक प्राइवेट सिक्योरिटी में कार्य करते हैं. राजा चौधरी ने इन गार्ड को सिक्योरिटी एजेंसी से हायर किया था. पुलिस ने आरोपियों राजा चौधरी, रोहित सेठी, आकाश सिरोही, संतोष ठाकुर और अरुण चौहान की पहचान कर ली है. वहीं एक आरोपी फिलहाल फरार है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है , लेकिन लगातार एलिवेटेड सड़क की वीडियो रील लगातार सामने आती रहती है.
यह भी पढ़ें:-