Auraiya News: औरैया (Auraiya) में बिजली विभाग के कर्मचारी 14 मांगों को लेकर 3 दिन के धरना प्रदर्शन पर है. इस दौरान जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह संविदा कर्मचारी को हड़काते हुए नजर आ रहे है. बिजली विभाग की तरफ से बिजली बाधित करने को लेकर संविदा कर्मचारी को पहले तो एसडीएम ने कहा कि तमीज़ नहीं है डीएम साहब है, कैसे बात कर रहे हो. उसके बाद जिलाधिकारी ने हड़काते हुए कहा कि अभी गाड़ दूंगा. वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर जिलाधिकारी चर्चा में आ चुके हैं, इससे पहले जिलाधिकारी का एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें वह दुकानदार को हड़काते हुए यह कहते नज़र आए थे कि पूरे खानदान को जेल भिजवा दूंगा.
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारी 14 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर है. इस दौरान जिले में बिजली अवरोध न हो जिसको लेकर जिलाधिकारी एसपी के साथ बिजली विभाग के उपखंड पर जाकर निरीक्षण कर रहे है. साथ ही संविदा कर्मचारियों को समझाते हुए नज़र आ रहे है कि आप धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन किसी वजह से बिजली बंद नहीं होनी चाहिए. इसी के साथ जब एसपी जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र बिधूना उपखंड में एसडीएम लवजीत कौर के साथ पहुंचे तो उनका अलग ही अंदाज एक बार फिर देखने को मिला.
'अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा'
जिलाधिकारी ने उपखंड में मौजूद बिजली कर्मचारियों के ड्यूटी रजिस्टर देखने के साथ-साथ संविदा कर्मचारियों को सलाह दी कि बिना वजह बिजली अवरोध न की जाए, धरना करना है करिए लेकिन ड्यूटी भी करिए, लेकिन एक वीडियो जिलाधिकारी और एसडीएम का वायरल हो रहा है जिसमें जिलाधिकारी ने जब बिधूना उपखंड का निरीक्षण किया तो एक संविदा कर्मचारी को पुलिसिया अंदाज में हड़काते नज़र आ रहे है, जहां जिलाधिकारी संविदा कर्मचारी को समझा रहे थे, तभी एसडीएम बिधूना लवजीत कौर बोली कि किस पोस्ट पर है आप. डीएम सर है सीधे खड़े नहीं हो पाते हो, बात करनी नहीं आती है.
इसी बीच डीएम को भी गुस्सा आ गया और बोले कि लाइट बाधित नहीं करोगे नहीं तो जमीन में गाड़ देंगे. वीडियो के वायरल होने के बाद फिर एक बार चर्चा का विषय बन गया है. इससे पहले भी जिलाधिकारी का एक वीडियो दुकानदार को हड़काते नज़र आ रहा था जिसमें वह दुकानदार के पूरे परिवार को जेल में डालने की बात कह रहे थे. जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से मिलकर मीटिंग भी की और शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करने की बात कही.
यह भी पढ़ें:-