Dehradun News: देहरादून (Dehradun) में श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज (Shri Guru Ram Rai Medical College) के बाहर एमबीबीएस के छात्र बढ़ी हुई फीस को लेकर धरने पर थे कि इसी बीच कुछ लोगों ने उनके साथ झड़प करनी शुरू कर दी. कुछ महिलाएं और अन्य लोग अचानक उनके धरने में पहुंचे और उनका टेंट फाड़ने के साथ ही कई छात्रों को वहां से उठने की बात कहने लगे. इतने में मामला बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला.


दरअसल, श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बढ़ी हुई फीस देने की बात कॉलेज प्रशासन ने कही, जिसके बाद छात्रों ने धरना शुरू किया. इसी बीच कुछ लोगों ने उन्हें वहां से जबरदस्ती हटाया और मामला काफी बिगड़ गया, लेकिन पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की, साथ ही देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर यह कह रहे हैं कि छात्रों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है ऐसे में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है. 



1 मार्च को जारी किया गया था नोटिस 
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज ने एक मार्च को नोटिस जारी किया था जिसमें राज्य और प्रबंधन कोटे के पांचवें वर्ष के छात्रों की फीस बढ़ाने की बात कही गई थी. वहीं जिन छात्रों ने पहले ही फीस का भुगतान कर दिया था, उन्हें संशोधित फीस के साथ इस साल की फीस का भुगतान करना होगा. अब सबसे बड़ा सवाल है कि पुलिस ऐसे लॉ एंड ऑर्डर के मामलों में खुद ही मुकदमें दर्ज कर सकती है लेकिन इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया और तहरीर आने की बात पुलिस कह रही है. हालांकि अब छात्रों का ये धरना कॉलेज प्रशासन से बातचीत के बाद समाप्त भी हो गया है.


यह भी पढ़ें:-


Lok Sabha Elections: बीजेपी के किले को ध्वस्त करने के लिए यूपी में फिर बनेगा 'महागठबंधन'? जानें क्या बोले अखिलेश यादव