Watch: डाकघर परिसर में रिटायर्ड दरोगा और होमगार्ड के बीच झगड़े का वीडियो वायरल, होमगार्ड सस्पेंड
Sitapur News: सीतापुर के प्रधान डाकघर से रिटायर्ड दारोगा और होमगार्ड के वायरल वीडियो मामले में विभाग ने कार्रवाई की है. मामले में होमगार्ड प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
Sitapur Post Office Viral Video: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) के प्रधान डाकघर परिसर में एक रिटायर्ड दरोगा और होमगार्ड के वायरल हुए वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई सामने हुई है. दरअसल होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने रिटायर्ड दरोगा को गाली देकर धक्का देने वाले होमगार्ड प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया. सोमवार को वायरल इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसी ने होमगार्ड प्रदीप कुमार को ही दोषी माना और किसी बुजुर्ग के साथ इस तरीके का बर्ताव करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग भी करने लगा.
बातों-बातों में ही होमगार्ड ने खोया आपा
बताते हैं कि मामले का संज्ञान एसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने भी लिया था, जिसके बाद होमगार्ड विभाग के एडीसी राकेश कुमार ने होमगार्ड को वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद निलंबित कर दिया, लेकिन विवाद की शुरुआत किसने की यह नौबत क्यों आई, ये वायरल वीडियो से साफतौर पर पता चल रहा है. वर्दी पहने ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड किसी बात पर आपा खो बैठता है और बुजुर्ग को धक्का देकर लगभग गिरा देता है. होमगार्ड से धक्का और गालियां खाने वाले बुजुर्ग भी कभी पुलिस विभाग में दारोगा के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
कुछ इस तरह हुआ पूरा मामला
दरअसल शहर के कृष्णानगर के रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा देशराज पाण्डेय अपना आधार कार्ड सही कराने के लिए सोमवार को प्रधान डाकघर पहुंचे थे, यहां लाइन लगाने को लेकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड प्रदीप कुमार से विवाद हो गया और गालीगलौज शुरू होती है. बात बढ़ती जाती है और दोनों तरफ से गालियों की बौछार भी होने लगती है, बस यहीं पर होमगार्ड अपना आपा खो बैठता है और वह बुजुर्ग सेवानिवृत्त दरोगा को धक्का दे देता है. जिससे बुजुर्ग पीछे खड़ी एक बाइक पर गिर जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. जिसके बाद होमगार्ड प्रदीप कुमार पर गाज गिर गई और विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया.