UP News: यूपी स्थित आगरा (Agra) में रविवार रात को बालू माफियाओं (Sand Mafia) की दबंगई देखने को मिली है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो आगरा के सैंया थाना क्षेत्र (Saiyan Police Station) का बताया जा रहा है. वीडियो में करीब 12 रेत से लदे ट्रैक्टर टोल बैरिकेडिंग और स्पीड पोस्ट को तोड़ते हुए जाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इस घटना पर आगरा एसएसपी (Agra SSP) का बयान आया है. 


आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस घटना पर कहा, "रेत माफियाओं पर एक सप्ताह पहले एक बड़ी कार्रवाई हुई थी. तब करीब 51 ट्रक को जब्त किया गया और 61 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. शायद इसी वजह से उन्हें अब मौका नहीं मिल रहा था. इसलिए कुछ लोगों ने हाइड्रोलिक ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया और टोल प्लाजा से आगे निकल गए. इसी का वीडियो वायरल हो रहा है."



UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 30 नेताओं ने छोड़ी पार्टी


आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट
एसएसपी ने कहा, "उनमें से कुछ को पकड़ लिया गया है. सोमवरी की सुबह उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से लगभग सभी धौलपुर से जुड़े हुए हैं. उनकी पहचान की जा रही है और इस मामले में धौलपुर पुलिस से सहयोग मांगा जा रहा है. गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी."


बताया जाता है कि खनन माफियाओं ने 52 सेकंड के वीडियो में बूम बैरियर तोड़ते हुए 13 ट्रैक्टर अवैध खनन से भरे हुए धड़ाधड़ निकल रहे हैं. ये वीडियो रविवार सुबह 4:55 बजे का है. जिसमें राजस्थान के मनिया थाना क्षेत्र से अवैध खनन करके लाए गए डस्ट ट्रैक्टर भरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ये ट्रैक्टर सैंया टोल बैरियर को तोड़ते हुए, आगरा की सीमा में प्रवेश करते हुए देखा गया है. 


एबीपी गंगा की टीम सोमवार को सैंया टोल प्लाजा पहुंची और दिखाया कि किस तरीके से बूम बैरियर तोड़कर धड़ाधड़ 13 ट्रैक्टर अवैध तरीके से किए हुए खनन को लेकर आगे बढ़े थे. इस मामले में सैंया टोल प्लाजा इंचार्ज रमेश सोलंकी से एबीपी गंगा संवादाता ने बातचीत की. उनका कहना है कि इस मामले में तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Aligarh News: गणपति स्थापना करने पर रूबी खान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'मैं डरने वाली नहीं'