(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जब बुलंदशहर में आमने सामाने आया अखिलेश-जयंत और प्रियंका का चुनावी काफिला, जानिए क्या हुआ?
UP Election 2022: बुलंदशहर में गुरुवार को अखिलेश यादव-जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी वाड्रा का चुनावी काफिला आमने सामने आ गया.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr News) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव-रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे सामने आ गए. दरअसल, तीनों नेता गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे थे. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी और आरएलडी की संयुक्त समाजवादी विजय यात्रा चल रही है तो वहीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहीं थीं.
इस दौरान तीनों दलों के समर्थकों में खास उत्साह देखने को मिला. वहीं तीनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया. जब नेताओं का काफिला आमने-सामने आया तब अखिलेश और जयंत रथ के अंदर थे, हालांकि प्रियंका गांधी का काफिला सामने आते ही वह बस की छत पर आ गए और वहीं से अभिवादन किया. प्रियंका गांधी ने भी उनके अभिवादन का जवाब दिया.
सपा और रालोद ने ट्वीट की तस्वीर
समाजवादी पार्टी ने भी प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है. सपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- 'बुलंदशहर की बुलंद आवाज़ अबकी यूपी में होगा बदलाव.'
इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट्स से यह तस्वीरें ट्वीट की गईं. तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया- 'बुलंदशहर में बुलंदी के साथ गूंजा गठबंधन का जयकारा.'
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी, गुरुवार को बुलंदशहर में रेप पीड़िता के परिजनों से भी मिलीं और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं रालोद नेता जयंत चौधरी ने बुलंदशहर में विजय रथ यात्रा के दौरान कहा कि सभी की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी. हम पुलिस सुधारों को सुधारने और लाने के लिए समर्पित हैं.
उधर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि दुख है कि एक बहन के साथ ऐसी घटना हुई है. पुलिस को दोषियों को पकड़ना चाहिए, कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार पर सवाल है, सरकार कह रही है ज़ीरो टॉलेरेंस है, ज़ीरो टॉलेरेंस वाली सरकार में एक बहन के साथ ऐसी घटना हो गई.
Asaduddin Owaisi News: गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, 3-4 राउंड फायरिंग का दावा