Water Crisis in Karnaprayag: उत्तराखंड के कर्णप्रयाग (Karnaprayag) नगर पालिका के लोग इन दिनों बूंद-बूंद पानी (Water) के लिए तरस रहे हैं. भारी बारिश (Rain) के कारण यहां पेयजल की लाइन टूट जाने से कर्णप्रयाग नगर पालिका के शक्तिनगर और आइटीईआई वार्ड के लोग पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी नहीं मिलने से यहां के लोग परेशान हैं.


जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता का घेराव किया और जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान विभाग के कार्यलय में तालेबंदी भी कर दी. वहीं आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो कल नेशनल हाइवे को बाधित किया जाएगा.


महिलाओं को पानी के लिए जाना पड़ रहा है दूर
कर्णप्रयाग में पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाओं ने कहा कि सबसे अधिक दिक्कत हमें हो रही है. क्योंकि हमें दूर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. इससे सबसे अधिक परेशानी हमें हो रही है. लोगो का कहना है कि विभाग विगत कई दिनों से आश्वासन दे रहा है लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी जल की सप्लाई नहीं हो पाई है.


जल्द होगी पेयजल की सप्लाई
वहीं इस मामले को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि भारी बारिश के और भूस्खलन के चलते पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हुई है जिससे वजह से यहां पानी का संकट हुआ है. लेकिन हम टैंकरों से पानी सप्लाई करवा रहे हैं. पानी की लाइन भी ठीक की जा रही है. आज शाम तक पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Lulu Mall Lucknow: नमाज विवाद के बाद लुलु मॉल के भीतर लगा ये पोस्टर, जानें- क्या लिखा है?


यूपी में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी नहीं, योगी सरकार का बड़ा फैसला