Heavy Rain in raebareli: रायबरेली में 24 घंटे की बारिश ने ही नगरपालिका (Nagarpalika) की कलई खोल कर रख दी. सीवर व नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है. परेशान लोग को चारपाई, तखत या छत पर जाकर गुजारा करने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है. इतना ही नहीं गंदा व बदबूदार पानी घरों में घुसने से लोग खाना तक नहीं बना पा रहे हैं. भारी बारिश के कारण शहर के सोनिया नगर, तेलिया कोट, इंदिरा नगर, घोसियाना सहित लगभग सभी मोहल्लों में जल भराव हो गया है. नालियों की सफाई ना होना इसकी वजह बताई जा रही है.
इन इलाकों में जलभराव की स्थिति यह है कि लोगों के घर के अंदर तक गंदा पानी चला गया है. लोग इस पानी की वजह से छतों पर शरण लेने को मजबूर हैं. गंदे पानी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
नगरपालिका के दावों की खुली पोल
बारिश ने नगरपालिका के उन दावों की पोल खोल कर रख दी जिसमें कहा गया था कि नगरपालिका क्षेत्र के सभी नाले-नालियों की समुचित साफ-सफाई की गई है. जबकि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने खुद जाकर कुछ नाले-नालियों का निरीक्षण किया था. जिलाधिकारी ने मातहतों को सख्त निर्देश दिया था कि नालियों की सफाई बरसात के पहले हो जानी चाहिए, लेकिन उसके बावजूद भी नगरपालिका अपने ढीठपन से बाज नहीं आया. अब खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: