कानपुर में बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, सैकड़ों घरों में घुसा पांडु नदी का पानी, लोग पलायन को मजबूर
डूब क्षेत्र में बनाए गए घरों में पानी प्रवेश कर गया है जिसके चलते लोग अपने घरों में ताला लगा कर शहर में अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं. अधिकारियों ने मौके का दौरा किया है.
Kanpur Flood: लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां पानी से लबालब भरी हुई हैं. कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और उसकी सहायक पांडु नदी का भी जल अब निचले इलाकों में बने घरों में घुसने लगा है. स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 100 कच्चे घरों में रहने वाले लोग अपना घर बाढ़ के खतरे के चलते छोड़कर चले गए हैं.
नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और इसी के साथ खतरा भी. कानपुर में प्रमुख रूप से गंगा नदी और पांडु नदी बहती है जिसमें दोनों ही नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं पांडु नदी के किनारे बसे कानपुर के बर्रा 8 इलाके के पास वरुण विहार, तात्या टोपे नगर, मेहरबान सिंह का पुरवा में पानी काफी बढ़ गया है. नदी में बढ़ा जलस्तर अब यहां रहने वाले लोगों को खासा परेशान कर रहा है. जिसके चलते लोग अब यहां से पलायन करने लगे हैं.
इन इलाकों में साफ दिख रहा है कि पानी अब घरों में घुसने लगा है. डूब क्षेत्र में बनाए गए घरों में पानी प्रवेश कर गया है जिसके चलते लोग अपने घरों में ताला लगा कर शहर में अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं.
अधिकारियों ने मौके का दौरा किया है
बढ़ते खतरे के बीच अधिकारियों ने मौके का दौरा किया है. दो दिन पहले डीसीपी साउथ रवीना त्यागी अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौके का मुआयना करने पहुंची थी और नगर आयुक्त शिव शरनप्पा ने भी वरुण बिहार, मेहरबान सिंह का पुरवा, तात्या टोपे नगर जाकर हकीकत जानी है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि लगातार पानी बढ़ रहा है जिससे खतरा भी बढ़ता जा रहा है.
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि अधिकारी न सिर्फ मना करने आए थे बल्कि उनसे कह कर गए हैं कि आसपास बनाए गए शेल्टर होम और स्कूलों की तरफ वह लोग रुख कर लें क्योंकि नदी का जलस्तर जैसे-जैसे बढ़ेगा परेशानियां भी बढ़ने लगेगी. हालांकि यह बात भी सच है कि कच्चे मकान पांडु नदी की निचले इलाके और डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए हैं जिससे लोगों को परेशानी होना लाज़मी बनती है. तीन बार नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके लोग अपने कब्जे जमा कर यहां पर रह रहे हैं. ऐसे में नदियों का जलस्तर जब बढ़ता है तो डूब क्षेत्र में कब्जा कर बनाए गए घर में पानी बढ़ रहा है और घर डूबने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: