गाजीपुर: पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने के चलते प्रदेश के कई जनपदों में बड़ी नदियों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. जिसके चलते जनपद गाजीपुर में बहने वाली कई नदियां जो आम दिनों में नाले की तरह बहती हैं, लेकिन मौजूदा समय में वह भी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं. इन्हीं नदियों में मगई नदी मोहम्मदाबाद तहसील के कई गांव से होते हुए बहती है. इन दिनों इस नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से अब मगई का पानी लोगों के खेतों में पहुंचना शुरू हो गया है.


बाढ़ चौकी बनाकर की जा रही है निगरानी


वहीं, स्थानीय लोगों में चिंता की लकीर खींच गई हैं. इसको लेकर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद में मगई नहीं बल्कि कुल सात नदियां बहती हैं और इन नदियों से जनपद के 450 गांव प्रभावित होते हैं. इसलिए अब इन गांव को दो कैटेगरी में बांट दिया गया है, जिस पर बराबर नजर रखी जा रही है और इस बार सभी गांव में बाढ़ चौकियां बना दी गई हैं. साथ ही गांव में राहत देने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है वे, बाढ़ की संभावना तक बने रहेंगे, किसी भी गंभीर परिस्थिति में जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देंगे.


फसलों पर पड़ेगा असर


साथ ही यह हमेशा कंट्रोल रूम के माध्यम से भी कनेक्ट रहेंगे. बताते चलें कि, मगई नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण खेतों में पानी बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से तटवर्ती इलाके के खेतों में होने वाली सब्जी के फसलों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें.


स्वतंत्र देव सिंह का तंज- अभी 'वर्क फ्रॉम होम' में व्यस्त हैं अखिलेश यादव, जिलाध्यक्षों पर फोड़ रहे हार का ठीकरा