वाराणसी: भारी बारिश के चलते बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर, घाट किनारे कई मंदिर हुए जलमग्न
वाराणसी में भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. घाटों किनारे कई मंदिरों में पानी घुस चुका है.
Ganga Water Level rises in Varanasi: महादेव की नगरी काशी में गंगा नदी अपने उफान पर है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा का पानी घाट की सीढ़ियों को अपने आगोश में ले चुका है. घाट किनारे बने मंदिर जलमग्न हैं. बढ़ता जलस्तर अब लोगों को डरा रहा है.
उफनती गंगा नदी अब लोगों के भय का कारण बन रही है. पुरोहित अपनी चौकी और छतरी को नीचे से हटाकर ऊपर ले जा रहे हैं. पुरोहितों के चौरासी घाटों पर लगभग 15 हजार परिवार रहते हैं और अब इन्हें ये चिंता सताने लगी है कि आगे क्या होगा. दशाश्मवेध घाट, मणिकर्णिका घाट और अस्सी घाट पर बने मंदिरों में तो पानी अंदर घुस चुका है.
Varanasi: Water level of river Ganga rises in Varanasi following rainfall in the region. Dashashwamedh Ghat, Assi Ghat and Manikarnika Ghat witness a rise in the water level as water enters the temples at the Ghats. pic.twitter.com/As4U9Kyx7a
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2021
20 हजार नाविकों की रोजी-रोटी पर संकट
बता दें कि घाट किनारे जल बढ़ाव से नौका स्थिर होने लगी है. कोरोना की दूसरी लहर में परेशानी झेल चुके नाविक भी जल के बढ़ाव से भयभीत हैं. लगभग बीस हजार नाविक परिवार पर रोजी का संकट गहराने की आशंका है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की तैनाती भी कर दी गई है. साथ ही बाढ़ राहत चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: