Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश का असर यूपी (Uttar Pradesh) तक दिखने लगा है. पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश ने यूपी में नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है. कानपुर जिले में गंगा नदी भी उफान पर है. बारिश के बाद कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे कच्चे घाट डूब चुके हैं. वही, पक्के घाटों में सीढ़ियों तक पानी आ गया है. 


गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीते हफ्ते हुई तेज बारिश के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा भूस्खलन के कारण कई सड़कें और हाईवे भी बंद हो गए.




आपदा प्रभावितों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाई
उधर, उत्तराखंड सरकार ने आपदा प्रभावितों को विभिन्न मदों में दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि कर दी. प्रभावित परिवारों को कपड़े, बर्तन व घरेलू सामान के लिए दी जाने वाली सहायता राशि 3800 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी गयी है. जबकि पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिये सहायता राशि बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये प्रति भवन कर दी गयी है. पहले मैदानी क्षेत्रों में 95 हजार रुपये प्रति भवन और पहाड़ी क्षेत्रों में एक लाख एक हजार 900 रुपये प्रति भवन सहायता राशि देने का प्रावधान था.


इसी प्रकार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पक्के भवन के लिए सहायता राशि 5200 रुपये प्रति भवन से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति भवन और आंशिक क्षतिग्रस्त कच्चे भवन के लिए सहायता राशि 3200 रुपये प्रति भवन से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति भवन कर दी गयी है.



ये भी पढ़ें:


राकेश टिकैत बोले- UP Election 2022 में बीजेपी का विरोध करेगा संयुक्त किसान मोर्चा


UP Election 2022: मुकेश सहनी बोले- यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'VIP', बीजेपी को लेकर किया बड़ा दावा