अमरोहा: भारी बारिश ने खोली नगर पालिका के दावों की पोल, पानी-पानी हुई कोतवाली
अमरोहा में हुई भारी बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोल कर रख दी है. कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है.
अमरोहा. यूपी के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है. अमरोहा में भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका के दावों की पोल खोल कर रख दी है. 24 घंटे सतर्क और लॉकडाउन का पालन कराने वाली पुलिस के थाने में भी कई फिट पानी भर गया है. थाने में पानी भर जाने के कारण पुलिसकर्मियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की मुख्य सड़कों पर भी तालाब बन गया है.
भारी बारिश ने खोली पोल
बता दें कि अमरोहा जिले से आई जलमग्न की तस्वीरों ने नगरपालिका की पोल खोलकर रख दी है. पुलिस थाना हो या शहर के मुख्य चौराहे, सभी तालाब के रूप में दिखाई दे रहे हैं. नगरपालिका के अधूरे कामों की वजह से शहर की मुख्य सड़कें तालाब बन गए हैं.
वहीं, गंदे पानी से घातक बीमारियों का डर भी शहरवासियों में बना हुआ है. नगर पालिका ने अभी तक इसकी कोई सुध भी नहीं ली है. अमरोहा कोतवाली में भरे कई फिट गंदे पानी ने नगर पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी है.
ये भी पढ़ें: