देहरादून: बारिश के साथ धुले नगर निगम के दावे, लोगों के घरों में घुसा पानी
देहरादून में हो रही जोरदार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. कई इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है.
![देहरादून: बारिश के साथ धुले नगर निगम के दावे, लोगों के घरों में घुसा पानी water logging due to heavy rain in Dehradun Uttarakhand ANN देहरादून: बारिश के साथ धुले नगर निगम के दावे, लोगों के घरों में घुसा पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/26d9c90c7c61181f27ce33998427bf64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rain in Dehradun: राजधानी देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है. देहरादून में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है. बरसात से पहले भले ही नगर निगम द्वारा चाक-चौबंद तैयारियों की बात कही गई थी, लेकिन जैसे ही बारिश का सिलसिला बढ़ा दावों की पोल खुल गई. वसंत विहार, कुंज विहार और चंद्रबनी में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
उधर नगर निगम में आपदा कंट्रोल रूम में भी दो दिनों में 35 से अधिक शिकायतें जलभराव की आ चुकी हैं. आपदा कंट्रोल रूम प्रभारी का कहना है की स्टाफ की उपलब्धता के हिसाब से जहां भी जलभराव हुआ है वहां लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.
खटीमा में भी बारिश से परेशान लोग
उधर, कल रात से सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगातार हो रही बरसात से आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. लगातार हो रही बरसात की वजह से जहां खटीमा में नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, खटीमा नगर व कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. खटीमा नगर में जहां मुख्य सड़क पर भारी बरसात से जलभराव हो गया है. वहीं मुख्य चौक, डिग्री कॉलेज रोड, सरकारी अस्पताल परिसर, पुराने सरकारी अस्पताल के सामने, पकड़िया, राजीव नगर, इस्लाम नगर आदि कई इलाकों में जलभराव की स्थिति से आम जनता परेशान हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल जल भराव की स्थिति सामने आने के बावजूद शासन प्रशासन बरसात से होने वाले जलभराव का स्थाई समाधान नही कर रहा है. जिसके चलते आमजन को बरसात से होने वाले जलभराव से परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
UP Board Result 2021: पहले रद्द हुई परीक्षा, अब रोल नंबर के लिए परेशान हैं यूपी बोर्ड के 56 लाख स्टूडेंट्स
IIT कानपुर का दावा- कोरोना की तीसरी लहर होगी कम खतरनाक, अक्टूबर-नवंबर तक आने की संभावना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)