(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azamgarh Water Logging: आजमगढ़ में जलभराव से त्रस्त हैं लोग, ना बिजली ना पानी.....प्रशासन मौन
Rain in Azamgarh: आजमगढ़ में बीते दिनों हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा कर दी थी. यही नहीं, अब भी मोहल्ले जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं.
Water Logging in Azamgarh: आजमगढ़ (Azamgarh) में 12 दिन पहले दो दिन की लगातार बारिश (Rain in Azamgarh) से पूरे शहर में जल जमाव की स्थिति हो गई थी, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं, अगर बात करें आज की तो 12 दिन के बाद भी कुछ मोहल्लों में पानी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 12 दिन से विद्युत सप्लाई (Electricity Supply) बंद होने से लोग काफी परेशान लग रहे हैं. किसी तरह से लोग मेज के सहारे से आ जा रहे अभी तक कोई नेता गण व नगरपालिका, जिला प्रशासन सुध लेने तक नहीं आया. वहीं, जब हमारे संवाददाता ने शहर के कई इलाकों का जायजा लिया तो शहर के बाज बहादुर मातबरगंज आदि मोहल्ले पानी में अभी भी जलमग्न दिखे.
दूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग
वहीं, जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि, गंदा पानी रहने से मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि, मोहल्ले वासियों ने बताया कि दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, व आने जाने का रास्ता भी नहीं है. किसी तरह से गली में मेज व लकड़ी के पटरे लगाकर आने-जाने का काम कर रहे हैं. विद्युत सप्लाई करीब 12 दिन से बाधित है, जिसकी वजह से उजाले के लिए इनवर्टर चार्ज करने के लिए ले जाकर रोज पैसे से चार्ज करके ले आते हैं व गंदे पानी में आने जाने से पैर में सड़न भी होने लगी है, वहीं, पूछने पर मोहल्ले वासियों ने बताया कि, अभी तक हमारे यहां ना तो प्रशासन ने नगरपालिका और ना ही कोई जनता का प्रतिनिधि हमारे यहां सुध लेने आया.
पानी निकालने के लिए पंप लगाये गये हैं
वहीं, एसडीएम सदर वागीश शुक्ला ने बताया कि, दो क्षेत्रों में पानी लगने की वजह से परेशानियां हो रही हैं. हालांकि पानी निकालने के लिए करीब 8 पंप लगा दिए गए हैं और कम से कम 20 पंप लगाने का तैयारी कर रहे हैं जिसे जल्दी से जल्दी पानी निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें.