देहरादून. उत्तराखंड में लगातार बारिश ने ना केवल सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी हैं, बल्कि उत्तराखंड की लगभग 40 से ज्यादा सड़क इस वक्त बंद हैं. बारिश ने राजधानी देहरादून के नगर निगम की पोल तो खोल ही दी, साथ ही साथ यह भी बता दिया कि कोरोना से लड़ने और बारिश का सामना करने के लिए राज्य सरकार राजधानी में कितनी चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ तैयार थी. दरअसल देर रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से देहरादून की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं और राजधानी देहरादून के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल में नदियां बहने लगी हैं.
राजधानी देहरादून का सरकारी अस्पताल दून में पानी घूस गया है. हालात ये हैं कि सीढ़ियों से अंदर दाखिल होता पानी मरीजों के लिए लगे बेड और डॉक्टरों के केबिन तक में घुस गया है. लगातार बारिश के चलते शहर के सारे नदी नाले उफान पर हैं. राजधानी देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल में पानी अंदर तक दाखिल हो चुका है.
बारिश ने ना केवल सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी है बल्कि देहरादून का अस्पताल को तबेले में तब्दील कर दिया है. अस्पताल के अंदर पूरा पानी भर चुका है, अस्पताल का स्टाफ टेबल के ऊपर चढ़कर अपने आप को बचा रहे हैं, वहां पर रखें डस्टबिन पानी में तैर रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
लखनऊ के KGMU में खुला उत्तर प्रदेश का पहला प्लाज़्मा बैंक, कोरोना से लड़ाई में होगा मददगार
शामलीः ओवरटेक की जल्दी में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, दो की मौत, एक घायल