(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हल्की बारिश में खुली नालों की सफाई की पोल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जलभराव
मॉनसून से पहले नालों की सफाई की जाती है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ये महज खानापूर्ति है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हल्की बारिश में कई जगह पर जलभराव की समस्या है.
ग्रेटर नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जलभराव की समस्या से आम जनता बेहद परेशान है. हल्की बारिश में ही सड़कों पर जलभराव हो जाता है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. एबीपी गंगा ने दादरी रोड पर जल भराव की समस्या का जायजा लिया.
दादरी रोड पर जलभराव
दादरी रोड पर पानी भरा हुआ है. पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा और लोग पानी में चलने को मजबूर हैं. ये समस्या कोई पहली बार नहीं आई है, कई सालों से लोग जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं.
नालों की सफाई खानापूर्ति
हालांकि, बरसात से पहले प्रशासन बरसात को लेकर तैयारी करता है, ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रशासन की तैयारी खोखली साबित हो रही है, क्योंकि नालों की सफाई महज खानापूर्ति के लिए की जा रही है.
नाले चोक हैं, नहीं निकल पाता पानी
स्थानीय लोगों को कहना है कि, प्रशासन नाले की सफाई के लिए लेबर भेजती तो है, लेकिन सफाई महज खानापूर्ति के लिए की जाती है. क्योंकि, नाले चोक हैं और यही वजह है कि, सड़क का पानी नालों से निकल नहीं पा रहा और सड़कों पर पानी भर जाता है.
नालों की सफाई के लिए दिये जाते हैं लाखों के टेंडर
आपको बता दें, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में नालों की सफाई के लिए प्रतिवर्ष लाखों का टेंडर दिया जाता है, लेकिन जिस तरह से हल्की बारिश में नोएडा- ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर जलभराव की समस्या सामने आ रही है, वह नालों की सफाई पर कई सवाल खड़े कर रही है.
ये भी पढ़ें.