(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rain in Shamli: बारिश ने खोली शामली नगर पालिका की पोल, टापू में तब्दील हुआ शहर
शामली शहर में एक घंटे की बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है. मकानों और दुकानों तक में पानी घुस गया है. शहर टापू सा नजर आने लगा है.
शामली: शामली में मूसलाधार बारिश से शहर टापू सा नजर आने लगा है. पूरे शहर में कोई गली हो या या मेन रोड हर जगह दो फुट तक पानी भरा हुआ है. बारिश से लोगों में राहत तो बनी रही, क्योंकि एक घंटे की बारिश से शहर पूरा जलमग्न हो गया. बारिश का पानी दुकानों में तो भर गया है, इस बारिश से नगरपालिका की पोल भी खुलती नजर आ रही है, जहां पर घंटे भर की बारिश से ही पूरे शहर में जलभराव हो गया है.
नगरपालिका की खुली पोल
शामली में हल्की सी बारिश ने नगरपालिका के कारनामों की पोल खोल कर रख दी है. छोटी गलियों से लेकर बाजारों व रोड़ पर कुछ ही मिनटों की बारिश ने हर जगह पानी ही पानी कर दिया. जिसमें मोहल्ला सीबी गुप्ता कॉलोनी मेन बाजारों में दो-दो फुट तक पानी भर गया. बारिश देख लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. कुछ तो दुकानों में पानी चला गया है. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि जब-जब यहां बारिश होती है तब-तब यहां यही हालात होते हैं. शामली में लगभग हर मोहल्ले हर बाजार में पानी भरा हुआ है.
नहीं हुई नालों की सफाई
यह हाल सड़कों व गलियों का ही नहीं था, बल्कि शामली नगरपालिका के बाहर भी कुछ ऐसा ही आलम नजर आया. इसके अलावा, शामली शहर के मिल रोड पर पानी भर गया. ऐसे में नगर पालिका की पोल खुलती नजर आ रही है. अगर गंदे नालों की सफाई अच्छे तरीके से हो जाती तो एक घंटे की बारिश में यह आलम नजर नहीं आता.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड कैबिनेट ने दी स्कूल खोलने की मंजूरी, एक अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल