Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग के चेतावनी के बाद कल रात से हो रही नैनीताल जिले में बारिश ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश ने कई जगह जलभराव जेसी स्थिति बना दी है. नैनीताल के हल्द्वानी रामनगर के इलाको में कई जगह जलभराव की सूचना सामने आ रही है. 


बता दें कि बीती रात्रि से हो रही मूसलाधार बरसात से शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट टीम सहित मौके पर मौजूद रहें. जलभराव निकासी के लिए जगह-जगह जेसीबी लगाकर भारी बरसात में प्रशासन की टीम जुटी रही. सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने रकसिया नाला, कलसियानाला, हाइडल गेट, एसबीआई चौराहा, देवखड़ी नाला सहित कई इलाकों का निरीक्षण कर मौके पर जेसीबी लगाकर जल भराव से निकासी की मॉनिटरिंग की.


मूसलाधार बारिश से जलभराव


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही लगातार हुई मूसलाधार बरसात की वजह से शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति और कई स्थानों पर नहरों के ओवरफ्लो होने पर परेशानी शुरू हुई, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए भारी बरसात में सरकारी मशीनरी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई टीम सहित स्थलीय निरीक्षण को निकले.


उन्होंने काठगोदाम क्षेत्र में रकसिया नाला, कलसिया नाला, हाइडल गेट, देवखड़ी नाला, एसबीआई चौराहा, सहित जल भराव वाले इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया और कई स्थानों पर मौके पर जेसीबी लगाकर जल निकासी की मॉनिटरिंग की और अधिकारियों को मौके पर डटे रहने के निर्देश दिए.


आपदा प्रबंधन टीम भी एक्टिव


आपदा प्रबंधन विभाग भी लगातार इस सब पर नजर बनाए हुए है. कई टीमें कुमाऊं में लगाई गई हैं, जो किसी भी स्थिति को संभालने के लिए तैयार है खुद सीएम धामी भी इस सब पर लगातार अधिकारियों से फीडबैक ले रहे है.


उत्तराखंड में हुए मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई शहर पानी-पानी हो गए हैं. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. तो वहीं नैनीताल के हल्द्वानी रामनगर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलनिकासी को लेकर प्रशासन तैयारी कर रही है और फील्ड में उतर कर काम भी कर रही है.


ये भी पढ़ें: उधम सिंह नगर में अनियंत्रित बस ने महिलाओं को कुचला, एक की मौत, पांच की हालत गंभीर