आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में अचानक मौसम में हुआ बदलाव लोगों के लिए राहत की वजह बन गया है। रविवार को सूरज की तपिश थोड़ी कम रही और कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश ने प्रचंड गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने रविवार से मौसम में बदलाव की संभावना पहले ही जताई थी।
बदल गया मौसम
शनिवार शाम से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा था। रविवार सुबह जब लोग जागे तो आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज हवाएं चल रही थीं। रविवार अवकाश का दिन होने की वजह से लोग बाहर जाने का प्लान बना ही रहे थे कि दिन चढ़ने के साथ मौसम का मिजाज कुछ तल्ख होने लगा। तेज धूप ने बादलों को हटाने की कोशिश की लेकिन मौसम ने फिर अपना मिजाज बदल लिया।
15 मई तक राहत
दोपहर एक बजे करीब से शमशाबाद, आगरा कैंट, सदर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होने लगी। थोड़ी ही देर में इन क्षेत्रों में तेज बारिश भी शुरु हो गई। शहर के एक हिस्से में हो रही बारिश ने पूरे शहर को ही राहत दी है। हालाकि तापमान में अधिक गिरावट दर्ज नहीं की गई है। तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम की यह मेहरबानी 15 मई तक रहेगी। अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी।