Mussoorie News: मसूरी में मौसम ने बदली करवट, पर्यटकों के खिले चेहरे, भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंड
Mussoorie Weather: पहाड़ों की रानी मसूरी में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.मौसम में आए इस बदलाव का यहां आए पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
Mussoorie Weather: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. मसूरी में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट (Weather changed in Mussoorie) दर्ज की गई है. जिसके बाद जाती हुई ठंड एक बार फिर से लौट आई है. यहां के मौसम में ठंड का ठिठुरन महसूस होने लगी है. एक तरफ जहां मौसम की इस करवट ने मसूरी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं और पर्यटक जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे है.
मसूरी में मौसम ने बदली करवट
मसूरी में मौजूद पर्यटक बारिश और ओलावृष्टि का जमकर आनंद ले रहे हैं, माना जा रहा है कि मसूरी में एक बार फिर से बर्फबारी हो सकती है. पर्यटकों की मानें तो मसूरी का मौसम एकदम कूल हो गया है. उनको उम्मीद है कि जल्दी है यहां बर्फबरी भी हो सकती है. जिसके लिए वो मसूरी में रुक कर और इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस ओलावृष्टि का जमकर लुत्फ उठाया. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों तक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और तेज बारिश हो सकती है इसके साथ ही निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है.
जिला प्रशासन भी हुआ सतर्क
मौसम विभाग के बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है वही सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है वहां पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सभी मुख्य रास्तों पर जेसीबी तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं जिससे कि बर्फ पड़ने पर बर्फ को हटाकर यातायात को सुचारू किया जा सके और लोगों की मदद की जा सके.