Kedarnath Yatra 2023: रुद्रप्रयाग में मौसम साफ होने पर केदारनाथ धाम की यात्रा दोबारा शुरू हो गई है. सुबह जगह-जगह फंसे चार हजार से अधिक यात्रियों को केदारनाथ रवाना किया गया. गुरुवार को भीषण बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा था. आज मौसम खुलने के बाद यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर से केदारनाथ धाम भेजा गया. केदारनाथ में एक सप्ताह बाद आज शुक्रवार को धूप खिली. धाम पहुंच रहे यात्रियों का कहना है कि हरिद्वार तक आने में दिक्कत नहीं हुई है.


हरिद्वार से आगे जगह-जगह भूस्खलन ने मुश्किल की यात्रा


हरिद्वार से आगे जगह-जगह भूस्खलन ने यात्रा को मुश्किल बना दिया. हाईवे पर जगह- जगह मलबा गिरे हुए हैं. रास्ता साफ करने के लिए प्रशासन की टीम मलबे को हटाने में जुटी है. इन दिनों कांवड़िए भी भारी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पुलिस यात्रियों से मौसम के अनुसार यात्रा करने की अपील कर रही है. यात्रियों की सुरक्षा के लिये पैदल यात्रा मार्ग पर जवान भी तैनात किये गये हैं.


बारिश में पैदल मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर आने का डर


बारिश में पैदल मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खतरा है. खतरे को देखते हुए यात्रियों को मौसम साफ होने पर आगे भेजा जा रहा है. केदारनाथ पहुंचे महाराष्ट्र के यात्री ने बताया कि हरिद्वार तक आने में परेशानी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि हरिद्वार से आगे हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. रास्ते पर मलबे का ढेर लग गए हैं. सुरक्षित केदारनाथ पहुंचकर भगवान के दर्शन पर उन्होंने खुशी जताई. सावन के महीने में कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं. रास्ते में हर-हर महादेव के नारों की गूंज है. केदारनाथ धाम में बाबा केदार का दर्शन कर भक्त खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. 


School Closed: उत्तराखंड में 4 दिनों तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, भारी बारिश और खराब मौसम को लेकर फैसला