देहरादून, एबीपी गंगा। मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो सीमा से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश और भारी बर्फबारी की भी संभावना है अगर बारिश होती है तो पहले से जमी हुई बर्फ तेजी बारिश होने के कारण पिघल सकती है और एवलॉन्च जैसी स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने सीमा पर आर्मी कैंप के साथ ही सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।


उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में एक बार फिर मौसम कहर बरपा सकता है। प्रदेश के 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट किया गया है, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग नैनीताल ,बागेश्वर , पिथौरागढ़ और पौढ़ी में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने सीमा से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं।


सेना के कैंप पर एवलांच के खतरे को लेकर भी मौसम विभाग ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। चमोली और पिथौरागढ़ में सेना और आईटीबीपी के कैंप पर मौसम अपना कहर बरपा सकता है, जिसे लेकर एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट किया गया है। एसडीआरएफ सेना नायक तृप्ति भट्ट का कहना है कि मौसम के अलर्ट को देखते हुए टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है साथ ही साथ एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट वाले स्थानों पर भेजा जा रहा है ताकि सूचना मिलते ही तत्काल सहायता पहुंचायी जा सके।


हाल ही में में देश के अलग-अलग सीमाओं पर हुई बर्फबारी से सेना भी मुश्किल में है कई कई परेशानियों का सामना सेना को करना पड़ रहा है कई स्थानों पर एवलांच लोगों की जान तक ले चुके हैं तो कई सैनिक भी इस एवं लांच की चपेट में आकर शहीद हो गए हैं ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम विभाग ने यहां भी सेना को सतर्क रहने को कहा है मौसम विभाग की माने तो 16 और 17 तारीख को ऊंचाई वाले स्थानों में पहले भारी बारिश हो सकती है जिससे पहाड़ों में पहले से जमी बर्फ पिघल सकती है और एवलांच जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसके लिए मौसम विभाग ने सेना को भी सतर्क रहने को कहा है ।।।