लखनऊ. नए साल का आगाज कड़ाके की सर्दी के साथ हुआ है. पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है. यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्य में प्रचंड ठंड हो रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 2 से 6 जनवरी के बीच यूपी, उत्तराखंड के कई इलाकों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा.


दो घंटे में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान भी जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटे में यूपी के शामली, देवबंद और सहारनपुर में बदरा बरस सकते हैं. जाहिर है कि बारिश होने के साथ तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है.


इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि शीतलहर का सामना कर रहे उत्तर भारत में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के साथ तीन जनवरी से राहत मिलने की संभावना है. अफगानिस्तान और इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती प्रवाह बना है. अगले 48 घंटे के दौरान इसके मध्य पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप हवा का कम दबाव दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बना हुआ है.


मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इन प्रभावों के कारण चार-छह जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इस अवधि में हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी आशंका है.’’


ये भी पढ़ें:



Weather Update: उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, तीन जनवरी से कुछ राहत मिलने की संभावना


360 फीट लंबा और 235 फीट चौड़ा होगा राम मंदिर, 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्त कर सकेंगे दर्शन