लखनऊ. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही एटा, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.


वहीं 19 और 20 जुलाई को महोबा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, उन्नाव, औरैया, कन्नौज में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है.


उमस से मिली निजात


शनिवार को प्रदेश के किसी भी जिले में ज्यादा बारिश दर्ज नहीं की गई. सिर्फ बरेली में 30 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई. यही सिलसिला पिछले तीन-चार दिनों से चला आ रहा था, लेकिन अब इसके खत्म होने की संभावना है. हवाओं के रुख बदलने से और बूंदाबांदी से लोगों को भीषण उमस से भी राहत मिल गई है. तापमान में ज्यादा उछाल नहीं आया था लेकिन उमस से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई थी. अब इससे भी निजात मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें.


यूपी: नोएडा में कर्ज के दबाव के चलते होटल मैनेजर ने किया सुसाइड, परिजनों को हत्या किये जाने का शक


यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे जा गिरी, 5 की मौत, 40 घायल