देहरादून. उत्तराखंड में इस बार गर्मी ने जैसे ही लोगों को परेशान करना शुरू किया तो पूरे प्रदेश में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया है. मई के आखिरी सप्ताह में जैसे ही पारा बढ़ने लगा उसके बाद 28 मई से 31 मई तक हुई अच्छी बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी. अब जैसे ही 1 जून से पारा फिर बढ़ने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने 4 जून से 6 जून तक अच्छी बारिश के संकेत दिये हैं. यानी ये साफ है कि इस बार जून का महीना भी लोगों के लिए गर्मी से राहत भरा रहेगा.


मई के आखिरी सप्ताह में 24 मई रविवार का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. तापमान 39 डिग्री से अधिक पहुंचा लेकिन फिर हुई बारिश ने तपती गर्मी से राहत दिला दी. 28 मई से 31 मई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश अच्छी हुई, जिससे बढ़ते पारे में अचानक से गिरवाट आ गई.


लॉकडाउन की वजह से बदला वातावरण


इस बार जहां लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बंद रहा, वहीं गाड़ियों की आवाजाही ना होने से पर्यावरण पर काफी फर्क़ देखने को मिला. नतीजा ये रहा है उत्तराखंड में मई की शुरूआत में जो गर्मी होती थी वो कुछ ख़ास नहीं हुई. अब जून के महीने में फिर से मौसम विभाग ने 4 जून से और 6 जून तक प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत दे दिये हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि जून की तपती गर्मी से भी लोगों को इस बार राहत मिलने वाली है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 4 जून से एक बार फिर मौसम बदलेगा. वहीं 5 और 6 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक़ 5 और 6 जून को उत्तराखंड के कई इलाक़ों में भारी बारिश भी हो सकती है, इसके साथ ही जून के महीने में भी तापमान सामान्य बना रहेगा.