देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में मौसम विभाग के द्वारा दिए गए तीन दिन के अलर्ट के चलते प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को शासन की तरफ से एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले तीन दिनों तक राज्य के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी एवं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पूर्व में बर्फबारी के कारण बंद हुए रास्तों को भी अभी खोलने का प्रयास जारी हैं।


लेकिन ऐसे में अब एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए पहले से ही बंद रास्तों पर जेसीबी, खाद्य आपूर्ति, बिजली की व्यवस्था के साथ तमाम मूलभूत सुविधाओं को लेकर अलर्ट कर दिया गया है और आम जनमानस से जुड़ी हुई समस्या कोई ना हो इसलिए प्रदेश के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को मुख्य सचिव ने अलर्ट रहने के लिए आदेश किया है।


आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बारिश के साथ-साथ बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश एक बार फिर ठंड में और इजाफा करने वाली है। लिहाजा मुख्य सचिव ने डीएम, एसपी, लोक निर्माण विभाग को व्यवस्थाओं के चलते अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि बारिश और बर्फवारी के चलते कोई दिक्कत न हो।