लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से के अधिकांश इलाकों और पश्चिमी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश हुई. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) में दर्ज की गई. सिरौली गौसपुर तहसील (बाराबंकी), रायबरेली और रामनगर (बाराबंकी) में 11-11 सेंटीमीटर, राठ (हमीरपुर) में 10, कतर्नियाघाट (बहराइच), फतेहपुर तहसील (बाराबंकी जिला), बलिया, सिधौली (सीतापुर), बिन्दकी (फतेहपुर) में 7-7 और हमीरपुर, कासगंज में 5-5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के बारे में अनुमान जताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने बताया कि राज्य में 30 जुलाई को कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है.



बता दें कि, आंचलिक मौसम केंद्र ने पहले ही संभावना जताई थी कि प्रदेश में बुधवार से ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होगी और यह सिलसिला 31 जुलाई तक चलेगा. इतना ही नहीं यूपी के तमाम इलाकों में बारिश सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. यही वजह है कि 31 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें:



प्रयागराज में बदला मौसम का मिजाज. बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से मिली राहत


पीएम मोदी के भूमि पूजन में शामिल होने को लेकर संविधान विशेषज्ञ ने कही बड़ी बात, बोले- ओवैसी गलत