लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा. आंचलिक मौसम केंद्र का अनुमान है कि प्रदेश में बुधवार से ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होगी और यह सिलसिला 31 जुलाई तक चलेगा. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. इस अवधि में बर्ड घाट (गोरखपुर) और जौनपुर में सबसे ज्यादा 8-8 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा हाटा (कुशीनगर) में 5 सेंटीमीटर, घोसी (मऊ), अकबरपुर (अंबेडकरनगर) में 4-4, तरबगंज (गोंडा) आगरा, शाहजहांपुर, औरैया और हमीरपुर में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.


यूपी के तमाम इलाकों में बारिश सिलसिला जारी है. 28 जुलाई यानी मंगलवार से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. यही वजह है कि 28 से 31 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.



पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से यूपी की नदियां पहले ही उफान पर हैं. आने वाले दिनों में बरसात होने से समस्या और गंभीर हो सकती है. बाराबंकी सहित तराई के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. सैकड़ों लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है. ऐसे में 31 जुलाई तक यह संकट और गहरा गया है.


यह भी पढ़ें:



उत्तराखंड में आसमान से बरस रही है आफत, बारिश की वजह से चमोली में ढहा मकान, नदी में बह गई महिला


Bakrid 2020: युवाओं ने नो प्रॉफिट-नो लॉस पर बनाई वेबसाइट, मुरादाबाद में ऑनलाइन बकरा खरीद रहे हैं लोग