(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Forecast in UP: यूपी में इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने बताया 'ला लीना' इफेक्ट
मौसम विभाग ने यूपी में इस साल कड़ाकी की ठंड का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने इसका कारण ला लीना तूफान को बताया है. ला लीना तूफान के प्रभाव से अत्यधिक ठंड पड़ सकती है.
Weather Forecast in Uttar Pradesh: यूपी (Uttar Pradesh) के लोगों को इस साल कड़ाके की सर्दी की सामना करना पड़ सकता है. प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है. अनुमान के मुताबिक, यूपीवासियों को इस बार कड़कड़ाती ठंड झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो प्रशांत महासागर में होने वाली प्राकृतिक घटना यानी ला लीना तूफान के प्रभाव से अत्यधिक ठंड पड़ सकती है. दरअसल, इस मौसम में हवाएं उत्तर पूर्व की तरफ बहती है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ अधिक होते हैं, जिससे उत्तर पश्चिम में बारिश और बर्फबारी होती है और शीत लहरी चलने लगती है.
कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ एस एन सुनील पांडे ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ला लीना की स्थिति में समुद्र तल का तापमान कम हो जाता है और इससे ठंडक होने लगती है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ला लीना प्रभाव वाले साल में हवा सर्दियों में अधिक तेज बहती है. भूमध्य रेखा और उसके पास का पानी सामान्य से अधिक ठंडा हो जाता है. समुद्र का तापमान प्रभावित होने से सीधे तौर पर मौसम भी प्रभावित हो जाता है.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बीच बारिश के आसार नहीं बनेंगे. जिन किसानों को फसल की बुवाई करनी है वह कर सकते हैं.
ला लीना का क्या मतलब होता है?
दरअसल, ला लीना स्पेनिश भाषा का शब्द है और इसका मतलब छोटी बच्ची होता है. यह प्राकृतिक घटना प्रशांत महासागर में घटती है और इसका प्रभाव मौसम पर पड़ता है. वहीं, इसके उलट प्रक्रिया को अल नीनो कहते हैं. अल नीनो का मतलब छोटा बच्चा होता है.
ये भी पढ़ें: