Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई सभी मैदानी राज्यों में एक बार फिर से मौसम गर्म होने लगा है. साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में इन जगहों पर मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. ऐसे में पिछले कुछ दिनों में गर्मी से जो राहत मिली थी, वह खत्म हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
आइये जानते हैं कि रविवार को दिल्ली सहित इन 15 बड़े शहरों में तापमान और मौसम को लेकर मौसम विभाग ने क्या पूर्वानुमान लगाया है?
दिल्ली- दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने और तेज हवा चलने की संभावना है.
नोएडा- नोएडा में रविवार को अधिकतम तापमान 43.1 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है.
गुरुग्राम- गुरुग्राम में रविवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
लखनऊ- लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने के आसार हैं.
देहरादून- देहरादून में रविवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
पटना- पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहने की संभावना है.
रांची- रांची में रविवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा.
भोपाल- भोपाल में रविवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
रायपुर- रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
जयपुर- जयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
अमृतसर- अमृतसर में रविवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
मुंबई- मुंबई में रविवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
गांधीनगर- गांधीनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा.
श्रीनगर- श्रीनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने के आसार हैं.
शिमला- शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
MP News: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानिए क्या-क्या हुई चर्चा