Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक तप्ती गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर राहत की खबर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 20 मई तक प्रदेश के पहाड़ी जिलों, खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है और लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.
17 और 18 मई को होगी अच्छी बारिश
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 17 और 18 मई को अच्छी बारिश होगी वहीं 21 मई से फिर मौसम साफ हो जाएगा. उम्मीद जताई जताई जा रही है कि बारिश के इस पूर्वानुमान से तप्ती गर्मी में कुछ राहत लोगों को मिलेगी. हालांकि मैदानी जिलों में छिटपुट बारिश की ही संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
Uttarakhand News: केदारनाथ धाम में दूरसंचार सेवा लड़खड़ाने से तीर्थयात्री परेशान, ऑनलाइन पेमेंट के लिए भटक रहे दर-दर
मौसम विभाग ने किया है अलर्ट
मौसम विज्ञान के अनुसार इन क्षेत्रों में बरसात के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने एवं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के चलते राज्य के पर्वतीय इलाकों में हवाओं का दबाव बन रहा है जिस वजह से आए दिन बरसात हो रही है. जानकारी के मुताबिक 17 एवं 18 मई को राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही बरसात का अनुमान लगाया गया है जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी.
यह भी पढ़ें-