Mussoorie Weather: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश के बाद तापमान में आई भारी गिरावाट
Mussoorie News: मौसम की करवट लेने और ठंड की दस्तक के बाद से मसूरी में आ रखे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. ठंड बढ़ने के बाद गर्म कपड़ों के बिक्री में भी काफी तेजी आई है.
![Mussoorie Weather: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश के बाद तापमान में आई भारी गिरावाट Weather Took Turn in Mussoorie after rain, huge drop in temperature ann Mussoorie Weather: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश के बाद तापमान में आई भारी गिरावाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/11a46c647488c0069d36d862baf71e83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mussoorie Weather News: पहाड़ों की रानी मसूरी में कल देर शाम को मौसम ने अचानक करवट बदल दी. दरअसल, कल मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. लोगों को मौसम बदलने के बाद ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. वही ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े, अलाव और हीटर आदि का सहारा लेना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने से मसूरी में भी ठंड ने दस्तक दे दी. देर शाम को मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम शुरू होने से पहले ही अंधेरा छा गया.
बदलते मौसम का पर्यटक उठा रहे हैं जमकर लुत्फ
मौसम के करवट लेने और ठंड की दस्तक के बाद से मसूरी में आ रखे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. उनकी मानो तो ऐसा लग रहा है कि बर्फ पड़ने वाली है तापमान में भारी गिरावट आने वाली है. अगर मसूरी में स्नोफॉल की शुरूआत हो जाती है तो पर्यटकों के चेहरे पर काफी खुशी आ जाएगी. दूर-दूर से पर्यटक मसूरी में स्नोफॉल का लुत्फ उठाने आते हैं.
पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है
फिलहाल ठंड बढ़ने के बाद लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय व्यापारी भी काफी खुश हैं खासकर गर्म कपड़े की बिक्री में भारी इजाफा हो रहा है. लोग बड़ी संख्या में गर्म कपड़े खरीद रहे हैं. मौसम विभाग ने अनुसार अगले 24 घंटे में पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मसूरी, देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. मसूरी का अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)