एक्सप्लोरर
Weather Update: मध्य भारत में रुके मानसून को मिला उत्तर भारत का रास्ता, अगले 3 दिनों तक यूपी सहित इन राज्यों में होगी तेज बारिश
IMD Weather Update: यूपी में होने वाली बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने एबीपी न्यूज को बताया कि बार इस बार उत्तर भारत में मानसून लेट पहुंचा और बारिश काफी कम हुई है.
(एनसीआर के जिलों में भी होगी बारिश, फाइल फोटो: पीटीआई)
North India Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. दरअसल इस बार यूपी और पूरे उत्तर भारत में बारिश पहले की तुलना में काफी कम हुई है. इसकी वजह मानसून (Monsoon) का मध्य भारत में रह जाना था, लेकिन अब मानसून एक बार फिर उत्तर भारत की ओर बढ़ने लगा है. ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी में अगले 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और उत्तर भारत के राज्यो में अगले 2 से 3 दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. इससे पहले कि अगर बात की जाए तो 19 से 20 जुलाई तक उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम काफी शुष्क बना हुआ था, लेकिन 20 जुलाई से कहीं-कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिली थी. इसके बाद मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में 28 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई थी. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए तो येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
उत्तर भारत में लेट पहुंचा मानसून
यूपी में होने वाली बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने एबीपी न्यूज को बताया कि बार इस बार उत्तर भारत में मानसून लेट पहुंचा और बारिश काफी कम हुई है. इसकी वजह यह है कि मॉनसून मध्य भारत तक ही सीमित रह गया. इसको हम ऐसे समझ सकते है कि गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में खूब बारिश हुई. यहां तक कि गुजरात में तो बाढ़ आ गई, लेकिन उत्तर प्रदेश में 1 जून से अब तक 55 फीसदी कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी सरकार में सब कुछ हुआ ठीक! मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्विटर पर शेयर की ये तस्वीर
अगस्त महीने में भी बारिश के हैं आसार
साथ ही उन्होंने बताया कि अब मानसून उत्तर भारत पहुंचा है, जिसकी वजह से आने वाले दो-तीन दिन तक बारिश होगी, लेकिन फिर भी मानसून की कमी से उत्तर भारत जिस डेफिसिट में पहुंचा है, यह बारिश उसको कम नहीं कर सकेगी. वहीं आगे बारिश होने की संभावना को लेकर उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में भी उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्य में बीच-बीच में बारिश होती रहेगी.
यूपी के 54 जिलों में बारिश की चेतवानी
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक यूपी के 54 जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी है. इन जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. वहीं 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, जिनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर है. वहीं प्रदेश में हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि 1 जून से अब तक यूपी में 55 प्रतिशत कम बारिश हुई है. राज्य के 33 ऐसे जिले हैं, जिनमें सामान्य से 70 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
एनसीआर में भी होगी बारिश
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में होने वाली बारिश का असर एनसीआर के जिलों में भी रहने वाला है. अगले 3 दिनों तक गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज या बारिश की बौछारें भी पड़ सकती हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)