Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को बताया कि अगले पांच दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों और इससे सटे मध्य भारत में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों और महाराष्ट्र में अगले चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.


19 से 21 दिसंबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर


आईएमडी ने एक बयान में बताया, "17 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में, 18 से 21 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान में 19 से 21 दिसंबर के बीच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 19 तथा 20 दिसंबर के बीच गुजरात में गंभीर शीतलहर की स्थिति बनने का अनुमान है."


वहीं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में इस समय भी अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है. यूपी के दूसरे हिस्सों के मुकाबले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड ज्यादा है. साथ ही कोहरे का प्रकोप भी है. जबकि हरियाणा और पंजाब में भी तापमान के गिरने के सिलसिला जारी है. इन दोनों राज्यों में कई जगहों पर तो पारा 5 की नीचे पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में भी पारा तो कम हो ही रहा है साथ ही ठंड में भी काफी इजाफा हो गया है.


कोहरा का भी रहेगा प्रकोप


मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा और ठंड बढ़ेगी, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति बनेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में कोहरा भी छाया रहेगा. इस बीच पूरे भारत को ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है. पूर्वात्तर से लेकर मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाती ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Riots केस में 10 लोगों पर आरोप तय, Court ने कहा- हिंदू समुदाय के लोगों को देश छोड़ने के लिए मजबूर करना था मकसद


Delhi pollution: प्रदूषण की वजह से बंद उद्योगों पर आ गया बड़ा फैसला, जानिए क्या- क्या होगा चालू और किसे दी गई छूट