नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है। दिल्ली से सेट नोएडा और उत्तर भारत के कई शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण जीरो विजिविलिटी रही, जिस कारण लोगों को एक हाथ की दूरी तक का नजर नहीं आ रहा। घना कोहरे ने रेल, हवाई से लेकर सड़क यातायात को भी प्रभावित कर रखा है। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।


राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण 22 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को हुई बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों का मौसम ऐसा हो गया है। बुधवार सुबह दिल्ली में  न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नोएडा में सुबह सात बजे तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।




इन राज्यों में 24 घंटे तक घना कोहरा छाए रहने के आसार

 दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया जा रहा है।


मौसम की इस अंगड़ाई ने एक बार फिर से उत्तर भारत में ठंड बढ़ा दी है। बीते दिनों आसमान साफ होने के बाबजूद शाम होते-होते रामपुर में कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया और देर रात पूरा शहर बर्फ की सफ़ेद चादर में ढक गया। बहरहाल, इन बर्फीली हवाओं ने पूरे माहौल को बदल दिया है। यूपी के रामपुर जिले में कोहरे ने पूरे शहर और हाईवे को अपनी चपेट में लिया है।





हाईवे से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर सिराज के अनुसार, कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है, जिसके कारण ट्रक अंदाजें से चला रहे हैं। वहीं, इस मौसम में ड्राइविंग के चैलेंज के बारे में पूछने पर ट्रक ड्राइवर ने कहा ये एक जंग है और जंग से लड़ना हमारा काम है।

वहीं, हाईवे पर एक टी स्टॉल जो शहर की खास चौराहे पर मौजूद है उसके दुकानदार से मौसम के हाल पर चर्चा की तो दुकानदार वकार ने बताया कि शहर के हर चौराहे होने के बावजूद भी, वहां न यात्री हैं ना कोई खरीदार आता है सामने से आ रही गाड़ियां भी कोहरे के कारण नहीं लिख पा रही हैं ठंड की वजह से सवारी भी कम है आधी रात गुजरने के बाद भी दुकानदारी कुछ नहीं हो पा रही है।इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ठंड और कोहरे ने किस कदर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है।




यह भी पढ़ें: