सर्दी का सितम, मेरठ में हाड़ कपकपाती ठंड से लोग बेहाल; और गिर सकता है पारा
सर्दी का सितम ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। मेरठ में हाड़ कपकपाती ठंड से लोग बेहाल है। मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह पारा और और गिर सकता है।
मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में शीतलहर का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। यहां पारा 8 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है। इस हाड़ कपकपाती ठंड में हर कोई कांप रहा है। मेरठ में ठंड का हाल जानने के लिए एबीपी गंगा की टीम सड़कों पर निकली और लोगों से बात की।
मेरठ का सबसे पॉश इलाकों में शामिल आबूलेन चौराहे पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। फुटपाल पर दुकान लगाने वाले लोग अपनी-अपनी दुकानों के सामने अलाव जलाकर हाथ तापते दिखे। मेरठ के कमिश्नरी चौक पर भी लोगों आग जलाकर इस ठंड में थोड़ी राहत की सांस लेते दिखे।
मौसम जानकारों की मानें, तो पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी की वजह से शीतलहर चल रही है। जिससे अचानक ठंड बढ़ गई है। आलम ये है कि वातावरण में गलन महसूस हो रही है। गर्म कपड़े पहने होने के बावजूद ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही। मौसम विभाग के अनुसारस, इस हफ्ते न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
ABP GANGA TOP 30: राजनीति से लेकर यूपी-उत्तराखंड की खबरें पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में
Uttar Pradesh LIVE News Update: पढ़ें-यूपी की हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए करें क्लिक