बरेली/हरदोई, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जहां गर्मी से लोगों को राहत दी, वहीं ये बरसात कई घरों में अपने साथ मातम लेकर आई।राज्य के कई जिलों से बिजली गिरने से लोगों की मौत के मामले सामने आई हैं। जहां हरदोई जिले में अचानक हुई इस मूसलाधार बारिश ने दो लोगों की जान ले ली।
हरदोई में बिजली गिरने से दो की मौत
हरदोई जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक आकाशी बिजली गिरने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल लाया गया। घटना को गंभीर देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर किसानों और आम लोगों के चेहरे पर तापमान कम होने की खुशी दिखाई दी, वहीं दूसरी ओर बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के यासीनपुर गांव में बिजली गिरने से एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस गांव के रामचंद्र की लड़की की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए मेहमान आए हुए थे। बारिश से बचने के लिए कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इस घटना में हरिद्वारी (60 वर्ष) व श्रीमती (35वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली में बिजली गिरने से तीन लोगों की गई जान
वहीं, बरेली मंडल की बात करें, तो यहां भी सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जहां शाहजहांपुर जिले में दो किशोरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बदायूं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
शाहजहांपुर में खुशबू और सनी पर मौत बन गई बिजली
सोमवार को शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर चिकटिया निवासी रामवीर की 12 वर्षीय बेटी खुशबू बाग में आम बीनने गई थी। उसके साथ गांव के रहने वाले जयचंद्र का 14 वर्षीय बेटा सनी भी था। इसी बीच दोनों बच्चों पर बिजली गिर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कुशीनगर में डूबने लगी स्कूल वैन
मानसून की इस पहली बारिश की खौफनाक तस्वीर कुशीनगर जिले में भी देखने को मिली। जहां स्कूल वैन ड्राइवर अंडरपास में बच्चों से भरी वैन को लेकर घुस गया। बारिश के कारण अंडरपास में पानी इतना ज्यादा भर गया था कि वैन डूबने लगी। किसी तरह बच्चों को वैन की छत पर पहुंचाकर वैन को रेस्क्यू किया गया। बता दें कि कप्तानगंज के एनएएस इंटरनेशनल हाई स्कूल की वैन करीब एक दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल से निकली थी। इसी दौरान ये हादसा हुआ।
अबतक 15 लोगों की हुई मौत
सोमवार को मानसून की पहली बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से निजात दिलाई हो, लेकिन आकाशीय बिजली ने कोहराम मचा दिया। बिजली गिरने से सूबे में अलग-अलग इलाके में 15 लोगों की मौत हो गई। यहां तक की मौसम की मार से मवेशियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। सिर्फ जालौन में 40 बकरियों के मारे जाने की सूचना सामने आई है। सबसे ज्यादा आफत हरदोई जिले में देखने को मिली, वहीं ललित में दो युवक झुलस गए। जालौन के एट कस्बे में एक वृद्ध, तो कोंच में एक किशोर की मौत हो गई। महोबा में एक किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान चली गई। औरैया में युवक समेत दो लोग लोगों को जान गंवानी पड़ी। फर्रुखाबाद और कानपुर में भी दो लोगों ने दम तोड़ दिया।