एक्सप्लोरर
Advertisement
जानिए मौसम का हालः यूपी में हुई हल्की बारिश, दिल्ली में मौसम रहा गर्म
भारत के उत्तरी भाग का मौसम का हाल अलग-अलग रहा, जहां यूपी में बारिश हुई तो वहीं दिल्ली में मौसम गर्म रहा.
नई दिल्ली, एजेंसीः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई. पूर्वी इलाकों में कई स्थानों पर तेज गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ीं जबकि दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश हुई और मौसम गर्म एवं उमस भरा रहा. उधर, पंजाब एवं हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य सीमा के आसपास दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 69 प्रतिशत से 77 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने शहर में शनिवार को बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
वहीं, विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा राबटर्सगंज (सोनभद्र) और राजघाट (वाराणसी) में एक-एक सेंटीमीटर दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान बलिया में सबसे ज्यादा (35.5 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, शनिवार को भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
इस बीच, चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में बारिश हुई और अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से सात डिग्री कम रहा. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें
यूपीः मथुरा में सरकारी बस कंडक्टर से लूट, बदमाशों ने लूटे 43 हजार रुपये
यूपीः सिपाही को छुट्टी नहीं दे रहा था एसएसआई, दाग दी दो गोलियां, खुद को भी किया शूट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
क्रिकेट
ओटीटी
Advertisement