Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मानसून विदा ले रहा है. जिसके चलते अब कई जगहों पर मौसम शुष्क बनता जा रहा है. फिलहाल आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. वहीं उमस से परेशान जनता बादलों से बारिश की उम्मीद लगाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कई दिनों तक राज्य के किसी जिले के लिए बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. वहीं पूर्वी जिलों में फिलहाल कुछ जगहों पर छिट-पुट बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के किसी भी जिले के तापमान में कोई कमी नहीं देखी गई है. बारिश नहीं होने से ज्यादातर जिलों में लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. वहीं उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमी हिस्से में अब मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में बारिश देखी जा सकती है.
पूर्वांचल में बारिश की संभावना
इसी क्रम में शनिवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ एक जगहों पर बारिश देखी गई. फिलहाल कुछ ही देर हुई बारिश के बाद इन इलाकों में तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई, जिससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही शुष्क बना रहेगा. जिसके चलते एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं पूर्वी हिस्सों के कुछ जगहों में बारिश हो सकती है.
तापमान में मामूली गिरावट
मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण यूपी के पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बादलों के छाए रहने की आशंका है. जिनसे हल्की बारिश की उम्मीद लगाई जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल पूर्वी हिस्से के कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं तापमान में मात्र 1 से 2 डिग्री की ही गिरावट दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
UP Crime: महिला को पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने जेठ-ननदोई पर लगाया हलाला के नाम पर रेप का आरोप